गणित पहेलियाँ

तीन दोस्त – हिंदी, अंग्रेजी, गणित

एक स्कूल में तीन दोस्त थे

उनका नाम था

1. हिंदी
2. अंग्रेजी
3. गणित

वो एक दिन बाहर घूमने गए, अचानक उनका एक्सीडेंट हो गया तो

1. हिंदी ने कहा, मदद करो मदद करो
2. अंग्रेजी ने कहा, हेल्प मी, हेल्प मी
3. तो बताओ, गणित ने क्या कहा। ……………?

पोता जितना महीना का दादा उतना साल का

एक दादा एक बाप एक पोता तीनो की कुल उम्र 140 Years है। पोता जितना महीना का दादा उतना साल

का पोता जितना दिन का बाप उतना सप्ताह का तो बताओ कौन कितने कितने साल का है

लड़का बाप से कितने % छोटा है ?

एक लड़के की उम्र 25 साल है, उसके पिताजी की उम्र 50 साल है. तो लड़का अपने पिताजी से कितने % छोटा है? और पिताजी लड़के % बड़े है?

Ladke ki umr 25 sal … Bap ki umr 50 sal .. To ladka bap se kitne ℅ chhota hai aor bap ladke se kitne ℅ bada hai?

भाई कितनी रकम लेकर निकला था ?

एक व्यक्ती अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।
जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी, उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।
भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।
छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।
विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन कक 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो अब सवाल ये है कि,
तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर निकल था ????
समय समय पर दिमाग की कसरत होनी चाहिए !

100 लोग और 1 तलवार

100 लोग एक लाइन में खड़े हैं. नंबर 1 से नंबर 100 तक.

नंबर 1 के पास एक तलवार हैं, वो अपने से अगले (नंबर 2) को मारकर तलवार को उसके अगले (नंबर 3) को दे देता हैं, इसी प्रकार सभी लोग अपने से अगले आदमी को मारकर उसके अगले आदमी को तलवार दे देते हैं . (नंबर 3 नंबर 4 को मारकर तलवार नंबर 5 को दे देता हैं और इसी प्रकार चक्र चलता हैं)

अगर ऐसे ही चलता रहे और बचे हुए लोगो के बीच में ये चक्र दोहराया जाए, जब तक की सिर्फ़ एक आदमी शेष बचे तो कौन से नंबर का आदमी अंत में अकेला बचेगा?

3 थैली में 30 – 30 नारियल पहेली

एक व्यक्ति के पास 3 थेली है
– तीनो थेली ले के वो नदी किनारे नारियल लेने जाता है
– तीनो थेली में 30-30 नारियल भरता है (1 थेली में 30 नारियल की ही जगह है)
– एसे कर के वो 90 नारियल लेता है
– घर जाते समय रास्ते में 30 टोल नाके आते हैं
– इन टोल नाको के नियम कुछ एसे हैं
की आप के पास जितनी थेलिया हैं उतने नारियल वहां देने पड़ते हैं
– तो वो व्यक्ति घर पे ज्यादा से ज्यादा कितने नारियल ले जा सकता है ?