बस में कितनी सवारियां ?

मान लीजिये आप बस में 20 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं।

पहले स्टैंड पे 12 उतरी और 14 सवारियां चढ़ी, दुसरे स्टैंड पे 15 उतरी और 20 सवारियां चढ़ी अगले स्टैंड पे 10  उतरी और 3 सवारियां चढ़ी.

अब यह बताओ की बस में कितनी सवारिया सफर कर रही हैं ?

खुल्ला चैलेंज

एक ? अंधे की बीबी को ? बहरा भगा कर ले जा रहा था और ?गूँगे ने उसे देख लिया अब ? गूँगा ? अंधे को कैसे बताएगा के तुम्हारी बीबी ? बहरे के साथ भाग गयी?

बताओ गड़बड़ कहा है

एक अफ्रीकी पर्यटक एसे शहर मे आया
जो शहर उधारी में डूबा हुआ था।

पर्यटक ने 1000 Rs होटल (जिसमे छोटा सा रेस्टोरेंट भी था)के काउंटर पर रखे
और
कहा मैं जा रहा हूँ कमरा पसंद करने ।

होटल का मालिक फ़ौरन भागा कसाई के पास
और
उसको 1000 Rs देकर मटन मीट का हिसाब चुकता कर लिया।

कसाई भागा गोट फार्म वाले के पास और जाकर बकरो का हिसाब पूरा कर लिया।

गोट फार्म वाला भागा बकरो के चारे वाले के पास और चारे के खाते में 1000 Rs कटवा आया।

चारे वाला गया उसी होटल पर ।
वो वहां कभी कभी उधार में रेस्टोरेंट मे खाना खाता था ।
1000 Rs देके हिसाब चुकता किया ।

पर्यटक वापस आया और यह कहकर अपना 1000 Rs ले गया कि उसे कोई रूम पसंद नहीं आया ।

न किसी ने कुछ लिया
न किसी ने कुछ दिया

सबका हिसाब चुकता ।

बताओ गड़बड़ कहा है ?

 

शादी से पहले और शादी के बाद होती है, लेकिन शादी वाले दिन नहीं?

ऐसी क्या चीज़ है, जो लड़की के पास शादी से पहले और शादी के बाद होती है, लेकिन शादी वाले दिन नहीं?

kya chiz hai Jo ladki ke paas shadi se pehle hoti or shadi ke baad or shadi wale din nahi?