किस ग्लास मे सबसे ज्यादा पानी है ?
अपना उत्तर जांचे:-
हल के लिए यहाँ क्लिक करें
बाहर से देखने पर चारो ग्लास में पानी का level बराबर है, लेकिन हर गिलास में कुछ डला हुआ है. जब हम पानी के गिलास में कुछ डालते है तो वो जगह लेती है और पानी का लेवल बड़ा देती है. जितनी बड़ी चीज़ उतना ज्यादा लेवल बढ़ना चाहिए।
B गिलास में सबसे छोटी चीज़ डली है, तो उसने सबसे काम लेवल बढ़ाया होगा, और पानी का लेवल बराबर है, इसका मतलब उस ग्लास में सबसे ज्यादा पानी होगा।
Facebook Comments