ससुर दामाद और सोना

Who can give correct answer ?

एक बार एक दामाद अपने ससुराल फोन करता है कि, मैं अगले महीने ससुराल आऊंगा।
पर मैं जिस तारीख को आऊंगा मुझे उतने ग्राम सोना चाहिए।

ससुर तुरंत अपने पहचान के सुनार के पास गया और बोला क़ि वो 1 से 31 ग्राम तक की अंगूठी तैयार करके रखे, जिस तारीख को दामाद आये उतने ग्राम वाली अंगूठी मैं ले जाऊंगा।
पर उस सुनार ने सिर्फ 5 अंगूठियां बनायीं जिनसे किसी भी तारिख की ज़रूरत पूरी हो जायेगी।

सुनार ने कितने कितने ग्राम की अंगूठियां बनायीं और कुल कितना सोना इसमें लगा…?